देहरादून में नोटबंदी के खिलाफ सपा व वाम दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

देहरादून में नोटबंदीदेहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में नोटबंदी के खिलाफ सपा व वाम दलों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। राजधानी देहरादून के लैंसडाउन इलाके में कई दलों के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इन दलों के मुताबिक नोटबंदी से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक देश में नोटबंदी से करीब 75 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है उनका कहना है कि लोगों में जन आक्रोश है।

इस तरह से केन्द्र सरकार को नोटबंदी नहीं करनी चाहिए थी। इससे बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से काम नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योकि बैंकों में करेंसी नहीं है। लोगों को अपने धन को निकालने के लिए कई घंटे तक कतारों में लगा रहना पड़ रहा है। इस तरह से देखा जाए तो नोटबंदी का फैसला ना देश हित में है और ना ही लोगों के हित में है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में नई करेंसी ना होने से आम लोग स्कूलों में अपने बच्चों की फीस भी नहीं जमा कर पा रहे हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान का कहना है कि वाम दल भी सपा का समर्थन कर रहे हैं। इस तरह से केन्द्र सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को व्यक्त किया जा रहा है केन्द्र सरकार अपने फैसले के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए ।

LIVE TV