देहरादून एयरपोर्ट जल्द जुड़ने जा रहा है मुंबई से, लोगों के लिए सफ़र होगा आसान !

रिपोर्ट – नवीन शुक्ला

उत्तराखंड : देहरादून के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, देहरादून हवाई अड्डा एक बार फिर से देश के सबसे बड़े शहर मुंबई से जुड़ने जा रहा है |

जिसके लिए स्पाई जेट विमान कंपनी कल से अपनी नई हवाई सेवा शुरू करने जा रही है | पिछले एक महीने से देहरादून और मुंबई के बीच की हवाई सेवा बंद पड़ी थी |

जिसका असर एयरपोर्ट के साथ ही पर्यटन और फिल्म निर्माण पर पड़ रहा था | एयर सेवा बंद होने से लोग परेशान थे और सरकार से मांग कर रहे थे की देहरादून से मुंबई के बीच हवाई सेवा शुरू की जाये |

बता दें कि पूर्व में देहरादून और मुंबई के बीच हवाई सेवा जेट एयरवेज दे रहा था लेकिन एक माह से आर्थिक संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने अपनी सभी उड़ाने बंद कर दी थी |

GRP  ने ढाई किलो सोना और 10 लाख से ज्यादा की नकदी समेत 2 को दबोचा !

जिस कारण देहरादून के हवाई अड्डे से संचालित होने वाली तमाम उड़ान बंद होने से कई शहरों से देहरादून का आवागमन बंद हो गया था |

एयरपोर्ट निदेशक डी. के. गौतम ने बताया की अब देहरादून और मुंबई के बिच सीधी उड़ान कल से शुरू हो रही है जिसको लेकर लोग बेहद खुश हैं |

स्पाई जेट का विमान कल 11 बजकर 20 मिनट पर मुंबई से यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा और यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा |

इस विमान के शुरू होने से जहां देहरादून का मुंबई से जुड़ाव हो जायेगा तो वही चार धाम और पर्यटन के साथ ही फिल्म जगत से जुड़े लोग आसानी से उत्तराखंड आ सकेंगे | इसके अलावा भी अन्य बड़े शहरो की बंद पड़ी हवाई सेवाएं भी जल्द शुरू होने की संभावनाएं हैं |

 

LIVE TV