देश विरोधी नारे लगाने पर एमनेस्टी इंडिया के खिलाफ देशद्रोह का केस

देश विरोधी नारेबेंगलूरू। देश विरोधी नारे लगाने पर एमनेस्टी इंटरनेशनल (इंडिया) के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। एमनेस्टी इंडिया की ओर से 13  अगस्त को एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार में कुछ छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाने के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकी बुरहान वानी को अपना हीरो बताया था।

इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे जांच की जाएगी।

देश विरोधी नारे में आतंकी वानी को बताया अपना हीरो

बेंगलुरू के यूनाइटेड थियोलॉजिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस से पहले कॉलेज में कश्मीर मुद्दे पर डिबेट का आयोजन किया गया था।

डिबेट में कश्मीर से आए छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। सेमिनार में कश्मीरी नेता ने भारतीय सेना की सराहना की। इसके विरोध में कश्मीर से आए कुछ स्टूडेंट्स का कश्मीरी पंडित नेता से बहस हो गई। स्‍टूडेंट्स ने कश्‍मीर की आजादी और भारतीय सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उन्‍होंने सेना द्वारा मुठभेड़ में मार गिराए गए आतंकी बुरहान वानी को अपना हीरो भी बताया। जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया। विरोध करने से मामला बढ़ गया है। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई। तनाव बढ़ता हुए देख कॉलेज में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

LIVE TV