देश में कोरोना की स्थित पर राहुल गांधी ने सरकार से मांगा जवाब, कहा- झूठी तस्सली देना धोखे से कम नहीं

देश में कोरोना महामरी से हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से चारों ओर कोहराम बचा हुआ है। लोगों की भी हालत बेहाल हो चुकी है। वहीं बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में कड़ी पाबंदिया लगाई जा चुकी हैं लेकिन इसका अभी तक कोई परिणाम नहीं मिल सका है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। केवल राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं टीकाकरण की स्थिति को लेकर सरकार पर धावा बोला।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ काफी तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि जब तक हम घर-घर तक कोरोना का टीका नहीं पहुंचाएंगे तब तक हमें इस महामारी से जूझना होगा। राहुल गांधी ने देश के सभी नागरिकों के लिए जल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराने की बात कही। राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली देना देशवासियों के साथ धोखा है।

LIVE TV