देश जहां 7 बच्चे पैदा करने पर मां को मिलता है गोल्ड मेडल, 4 बच्चे होने पर भी मिलती है यह सुविधा

गोल्ड मेडल आमतौर पर खेल, शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में दिया जाता है। हालांकि एक ऐसा मुल्क भी है जहां बच्चे पैदा करने पर गोल्ड मेडल दिया जाता है। मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान में सात या इससे ज्यादा बच्चों को जन्म देने पर मां को गोल्ड मेडल से नवाजा जाता है।

कजाकिस्तान की सरकार 6 बच्चे पैदा करने पर सिल्वर तो सात या उससे अधिक बच्चे पैदा करने पर मां को गोल्ड मेडल दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें हीरो मदर्स का टाइटल भी दिया जाता है। यह मामला यहीं नहीं रुकता है सरकार की तरफ से मां को एक माह का पूरा खर्चा भी दिया जाता है।

यहां एक बार गोल्ड मेडल मिल जाने के बाद मां को जीवनभर खर्चा भी देती है। कजाकिस्तान में सरकार जन्मदर बढ़ने के लिए यह चलन है। इसके इतर जो मां मेडल नहीं जीतती उनके लिए भी व्यवस्था है। यहां जिन परिवारों में 4 बच्चे होते हैं उन्हें सरकार बच्चों के 21 साल तक हो जाने तक भत्ता मुहैया करवाया जाता है।

LIVE TV