देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने ली शपथ

14वें राष्ट्रपतिनई दिल्ली। रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर मंगलवार को 12.15 मिनट पर शपथ ली। सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी को उनके समाधिस्थल राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों एक कार में संसद भवन के लिए रवाना हुए। रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले थे।

यह 44 साल में किसी राष्ट्रपति को मिला सबसे कम वोट शेयर है। खास बात ये भी है कि इस वक्त बीजेपी 33 साल पहले की कांग्रेस जैसी स्थिति में है। इस बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बीजेपी के होंगे। लोकसभा में बहुमत भी है। और 17 राज्यों में सरकार भी।

कोविंद के शपथ लेने के बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। सेरेमनी शुरू होने से पहले कोविंद, प्रणब के दाहिनी ओर बैठेंगे। शपथ के बाद दोनों की सीटें बदल जाएंगी। इसके बाद होम सेक्रेटरी नए राष्ट्रपति से सेरेमनी खत्म करने की इजाजत मांगेंगे। कोविंद और प्रणब एक छोटे ब्रेक के बाद राष्ट्रपति भवन आएंगे। वहां से कोविंद, प्रणब को 10 राजाजी मार्ग स्थित बंगले पर लेकर जाएंगे। राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद डॉ. कलाम इसी बंगले में शिफ्ट हुए थे। यहां जेटली दोनों को रिसीव करेंगे।

LIVE TV