देश के हालात को देखते हुए कांग्रेस ने स्थगित की बैठक, चुनाव पर होनी थी चर्चा…

भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

युद्ध जैसे हालातों के बाद भारत में सेना से लेकर सरकार हर कोई अलर्ट है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए किसी भी वक्त बड़ा निर्देश दिया जा सकता है।

इस बीच विपक्षी दलों ने भी स्थिति को देखते हुए फिलाहल चुनावी तैयारियों से अपना ध्यान हटा लिया है।

congress

कांग्रेस पार्टी ने हालातों को देखते हुए वर्किंग कमेटी की बैठक को स्थगित कर दिया है। ये मीटिंग बुधवार को अहमदाबाद में होनी थी।

लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर होने वाली इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं को शामिल होना था, लेकिन अब इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है।

– आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस मीटिंग में लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियों का जायजा लिया जाना था और आगे की रणनीति पर चर्चा होनी थी।

इस बैठक में कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले थे।

– बता दें कि ये फैसला कांग्रेस पार्टी ने देश में बने मौजूदा हालातों को देखते हुए लिया गया है।

पाक के पूर्व PM की पोती ने लगाई पायलट अभिनंदन को रिहा करने की गुहार…

कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो आतंकवाद के खिलाफ हर लड़ाई में सरकार के साथ है और देश के लिए सभी एक हैं।

– भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस समय हालात बेहत संवेदनशील हैं।

उत्तर-भारत के कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और जम्मू से लेकर पठानकोट तक सेना की तैनाती कर दी गई है।

LIVE TV