हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे 23.33 अंकों की कमजोरी के साथ 28,100.11 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.90 की मामूली कमजोरी के साथ 8,669.35 पर कारोबार करते देखे गए।

यह भी पढ़ें : रिलांयस ब्रांड लाएगा भारत में डच फैशन लेबल स्कॉच एंड सोडा

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.22 अंकों की मजबूती के साथ 28,167.66 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,694.30 पर खुला।

देश के शेयर बाजार का हाल

इससे पहले, देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिला था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 104.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,110.24 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.85 की बढ़त के साथ 8,656.90 पर कारोबार करते देखे गए थे।

यह भी पढ़ें : न कोई डॉक्यूमेंट न ही वेरिफिकेशन बस एक अंगूठा और सिम एक्टिवेट

कल के दिन बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.27 अंकों की मजबूती के साथ 28,061.79 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.8 अंकों की बढ़त के साथ 8,648.85 पर खुला था।

LIVE TV