गोवा मोदी के राजनीतिक करियर के लिए भाग्यशाली

देश के रक्षा मंत्रीपणजी: देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक करियर के लिहाज से गोवा बेहद भाग्यशाली रहा है।

पर्रिकर ने यहां मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के 60वें जन्मदिवस पर तालिगाओ कम्युनिटी सेंटर हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला भी गोवा में ही लिया गया था।

देश के रक्षा मंत्री को याद आए पुराने दिन

उन्होंने कहा कि “मुझे याद है कि इसी हॉल में यह फैसला हुआ था। हम सभी यहीं बैठे थे, जब राजनाथ सिंह (केंद्रीय गृह मंत्री) ने इसकी घोषणा की थी और सभी ने इसे उत्साहपूर्वक गर्मजोशी से स्वीकार किया था।”

देश के रक्षा मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि मोदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की पहली घोषणा भी गोवा में ही की गई थी। यह एक सकारात्मक निर्णय था। मैं गुजरात चुनाव की बात कर रहा हूं। 1999 के चुनाव से पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोवा में हुई थी और भाजपा ने चुनाव जीता था। यही चीज 2002 में भी हुई थी और हमने गुजरात चुनाव जीता।”

LIVE TV