देश के प्रति सरदार पटेल का योगदान बेहद अहम- एस. जयशंकर (विदेश मंत्री)

सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति व्याख्यान के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को पटेल के योगदान की चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का भारतीय इतिहास में बेहद अहम योगदान हैं। साथ ही बताया कि पटेल ने हैदराबाद, जूनागढ़ व जम्मू कश्मीर को भारत में मिलाने के लिए अपना कीमती योगदान दिया। जयशंकर ने कहा कि जब देश में विभाजन हो रहा था तब पटोल ने देश की रियासत को एकीकृत करने में सहायता की थी और स्वतंत्र भारत के लिए पटेल ने सिविल सेवाओं को पुन: लागू करवाया था। इस सेवा को उनके अलावा कोई और चालू नही कर सकता था क्यूंकि सिर्फ उनके ही पास प्रशासनिक कौशल था।

जयशंकर ने यह भी कहा कि पटेल ने जनता के बल का प्रयोग करके कई अहम मुद्दों पर मंथन किया। साथ ही जयशंकर ने कहा कि इतिहास में सभी कुछ दर्ज है पर पटेल की आर्थिक समझ के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी व लेख देखने को नही मिलता है। इस बात से उनका यह मतलब था कि पटेल ना सिर्फ एक राजनेता थे बल्कि वे एक अच्छे अर्थशास्त्री भी थे। जब कभी भी देश में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बात होती है तब निसंदेह सरदार पटेल को याद करना लाज़मी है।

ना ही सिर्फ जयशंकर ने पटेल पर बात करी उन्होंने चीन से चल रहे मतभेद पर कहा कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए, दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का निश्चित तौर पर पूरी निष्ठा के साथ सम्मान किया जाना चाहिए। जहां तक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)की बात है, तो यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की कोई भी कोशिश स्वीकार्य नही की जाएगी। जयशंकर ने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति ने भारत और चीन के बीच विस्तारित सहयोग का आधार बनाया, लेकिन जैसे ही महामारी सामने आई, आपसी रिश्ते गंभीर तनाव में आ गए हैं।

LIVE TV