मोदी के मंत्री का ऐलान, देश का भगवाकरण होकर रहेगा

दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया का एक बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने कहा है, ‘शिक्षा में भगवाकरण होगा, देश का भगवाकरण होगा।’ 18 जून के इस बयान के मुताबिक कठेरिया ने कहा, ‘जो देश के लिए अच्छा होगा, वह जरूर होगा। चाहे वह भगवाकरण हो या संघवाद हो, कुछ भी हो।’

यह भी पढ़ें सीएम केजरीवाल के पास नहीं कोई काम, उनकी सरकारी वेबसाइट ने किया खुलासा

राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा पर भी सवाल उठने लगे हैं। धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर घिरी भाजपा के लिए कठेरिया का बयान मुश्किल खड़ी कर सकता है।

कठेरिया अपने बयानों के लिए पहले भी विवादों में आ चुके हैं। मार्च की शुरुआत में वीएचपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कठेरिया ने कहा था, ‘हमें खुद को ताकतवर बनाना होगा और उनके खिलाफ जंग छेड़नी होगी वर्ना हमें दूसरा साथी भी खोना पड़ेगा।’ कठेरिया ने आगरा में वीएचपी कार्यकर्ता की शोकसभा में यह बयान दिया था।

यह भी पढ़ेंडीयू ने मोदी की डिग्री वाली आरटीआई खारिज की

इस बयान पर की आग संसद तक पहुंची थी। फिर सरकार की छिड़की के बाद कठेरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। नौजवान की पूजा करते समय दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। शोकसभा थी और उसमें सभी आए थे, कई और दलों के भी थे। लेकिन जैसा अखबार में छपा है वो पूरी तरह से गलत लिखा है। मैं वकील से सलाह लेकर नोटिस दूंगा। कठेरिया के मुताबिक उन्होंने कहा था, ‘हिंदू समाज को अपनी रक्षा के लिए इकट्ठा होना होगा। मैंने किसी से बदला लेने की बात नहीं की, न किसी समुदाय का नाम लिया। फांसी की मांग जरूर मैंने की है। पूरे यूपी में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। पुलिस जांच कर रही है, पुलिस को भी बधाई की उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तार किया है। कोई बीजेपी का मंत्री इस तरह के बोल नहीं बोलेगा जिससे अशांति हो।’

LIVE TV