आम आदमी की पहुंच से बाहर गया देशी घी और रिफाइंड

देशी घीलखनऊ। सहालग में देशी घी और रिफाइंड के दामों में इजाफा हुआ है। देशी घी जहां 45 रुपये किलो महंगा हो गया वहीं रिफाइंड तेल भी दस रुपये चढ़कर 87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि सहालग में वनस्पति घी की मांग घटने से इन दोनों के दाम आसमान छू रहे हैं।

ठंडक में वनस्पति घी की मांग कमजोर होने से रिफाइंड तेल के दाम 78 रुपये से बढ़कर 87 रुपये पहुंच गए। जबकि ब्रांडेड कंपनियों का रिफाइंड 88 से 90 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं 390 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा देशी घी 45 रुपये बढ़कर 425 से 440 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिक रहा है। फतेहगंज के व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सहालग का मौसम है।

इधर ठंड बढ़ने से लोग वनस्पति घी के इस्तेमाल से बच रहे हैं। क्योंकि वह जल्दी ही जम जाता है। इससे रिफाइंड की मांग बढ़ गई और इसका असर दामों पर भी पड़ा है। उन्होंने बताया कि 10 दिनों में देशी घी के दाम 45 रुपये बढ़कर 440 रुपये तक पहुंच गए। जबकि एक प्रतिष्ठित कंपनी का देशी घी 510 रुपये प्रतिकिलो के भाव में बिक रहा है।

LIVE TV