देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, सीएम योगी ने दी बधाई

देशभर मेंलखनऊ। आज देशभर में ईद मनाई जा रही है। लखनऊ और इलाहाबाद में रविवार को ईद का चांद देखा गया।  इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को ईद की बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में सीएम योगी ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का पैग़ाम लेकर आता है।

मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सोमवार को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को ईद के मौके पर कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भी प्रार्थना की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी। वहीं, बीते गुरुवार की रात चलती ट्रेन में एक रोजेदार की हत्या से गुस्साए मुस्ल‍िम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने का ऐलान किया है।

वहीं सीएम हाउस पर हर साल होने वाली इफ्तार पार्टी भी इस बार नहीं हुई। वहीं, सीएम योगी ईदगाह भी नहीं जाएंगे, बल्कि उनके प्रतिनिधि के तौर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ईदगाह पहुंच कर सभी को ईद की बधाई देंगे।

 

LIVE TV