देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को तलाश रही है 5 राज्यों की पुलिस, अगर पकड़ा गया तो…

CAA के विरोध में आग में घी डालने का काम करने वाले और देश के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश करीब 5 राज्यों की पुलिस को है. असम और नार्थ-ईस्ट को भारत से काटकर अलग करने का बयान देने के बाद से ही JNU छात्र शरजील इमाम की पुलिस को तलाश है.

Sharjeel-Imam

5 राज्यों में दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा-

आपको याद होगा की JNU छात्र शरजील इमाम एक विवादित वीडियो में असम और नार्थ-ईस्ट को हिन्दुस्तान से काटकर अलग करने की बात कहता दिखा रहा है. जिसके बाद शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली के अलावा यूपी, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब इन 5 राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश है. शरजील के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

गणतंत्र के दिन दहला असम का डिब्रूगढ़, इस नापाक हरकत में ‘अल्फ़ा’ का हाथ

क्या है देशद्रोह का मुकदमा-

उसके ऊपर आईपीसी की धारा 124ए, 153ए और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें सबसे संगीन धारा 124-ए है, जो कहती है कि अगर कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के विरोध में सार्वजनिक रूप से ऐसी कोई गतिविधि को अंजाम देता है, जिससे हिंदुस्तान के सामने सुरक्षा का खतरा पैदा होने का डर हो तो इस धारा में दोष साबित होने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.

LIVE TV