देवरिया में विशेष सचिव ने ली कोरोना के मामलों की जानकारी

कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में कोविड- 19 के प्रभारी विशेष सचिव वन, गौरव वर्मा रविवार को मझगांवा पीएचसी पहुंचे। कोरोना के संबंध में मरीजों की थर्मल स्क्रीनिग, जांच आदि की जानकारी ली। तकरीबन दो घंटे अस्पताल में रहे। कोविड में कार्य करने में आ रही समस्या पूछी।

पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 4979 लोगों की अभी तक स्क्रीनिग हो चुकी है। क्षेत्र में अतक एक भी कोरोना पॉजिटिव की मौत नहीं हुई है। कोविड हेल्प डेस्क लगातार कार्य कर रहा है। कोरोना के मरीजों की रोज जांच हो रही है। उन्होंने अस्पताल भवन की मरम्मत के लिए प्रयास करने को कहा। विशेष सचिव ने कहा कि कोरोना के मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें जांच से लेकर भर्ती तक सहूलियत दी जए। उनके साथ एसीएमओ डा. सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

LIVE TV