देवरिया: टैंकर का ढक्कन बंद करते समय युवक को लगा करंट, मौके पर मौत

देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। ज़िले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा के चौहान टोले पर 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह सात बजे की है। वह पानी के टैंकर पर चढ़कर ढक्कन बंद कर रहा था। इसी दौरान करंट के चपेट में आने से वह पूरी तरह जल गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

चौहान टोला के रहने वाले अवधेश यादव बुधवार की सुबह एक पानी के टैंकर के ऊपर चढ़कर उसका ढक्कन बंद कर रहा था कि ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया, चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस कर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें की युवक चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता शंभु यादव की पहले ही मौत हो चुकी है। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां मन्नत देवी और भाई रमेश, उमेश और ब्रजेश दहाड़े मार मार कर रोने लगे। गांव वालों ने बताया की युवक की पशुपालन विभाग में बहाली हो गई थी। वह कुछ ही दिनों में ट्रेंनिग के लिए जाने वाला था। घर के लोग उसकी शादी करने की तैयारी भी कर रहे थे।

घटना ने सार गाँव ग़मगीन है सब बिजली विभाग को कोस रहे हैं। गांववालों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार, बड़हरा और करमेल बनरही जाने वाले रास्ते पर पोल से कई जगह तार लटक रहा है। एक साल से खतरा बने तार को कई बार सूचना देने के बाद भी टाइट नहीं कराया गया। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधिकारी उमेश बाजपेयी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV