देर रात आए भूकंप से उत्तराखंड के कई जिलों में धरती कांप उठी

imagesनैनीताल :
देर रात आए भूकंप से उत्तराखंड के कई जिलों में धरती कांप उठी। बृहस्पतिवार की रात 11.31 बजे उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, भीमताल और चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग दहशत में आ गए।
रात होने की वजह से लोग घरों में सो रहे थे। जैसे ही अहसास हुआ लोग हड़बड़ी में घर से बाहर निकलकर भागे। कई लोगों का कहना है कि किचन में बर्तन नीचे गिरने लगे।
भूकंप के झटके करीब पांच से सात सेकेंड तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूंकप का केंद्र पिथौरागढ़ में 15 किमी की गहराई में स्थित था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है।
उत्तराखंड में पिछले एक साल के भीतर भूकंप के कई झटके लग चुके हैं। अक्सर हिमालयन रेंज में केंद्र होने वाले इन भूकंपों को वैज्ञानिक किसी बड़े खतरे की महज एक चेतावनी मान रहे हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है‌ कि हिमालयन बेल्ट में फाल्ट लाइन के कारण लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। लेकिन इसी फाल्ट पर मौजूद उत्तराखंड में लंबे समय से बड़ी तीव्रता का भूकंप न आने से यहां बड़ा गैप बन हुआ है। जिससे राज्य हिमालयी क्षेत्र में आठ मैग्निट्यूड के भूकंप के बराबर ऊर्जा संचित हो रही है। ऐसे में कभी भी बड़ी तीव्रता का भूंकंप आने का खतरा बना हुआ है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV