देरी से स्कूल खोलना पड़ा महंगा

school-650_041415013629बुलंदशहर : स्कूल जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को शिकारपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें कॉलेज बंद मिला। निश्चित समय से करीब आधे घंटे देर से पहुंचीं प्रधानाचार्या और स्टाफ से डीआईओएस ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अनुपस्थित मिले एक टीचर और तीन कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने बताया कि शिकारपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की लगातार शिकायत मिल रही थी। बुधवार सुबह कॉलेज खुलने के समय 7.30 बजे वह पहुंचे तो स्कूल में ताला लटका हुआ था। करीब आठ बजे प्रधानाचार्य, टीचर और कर्मचारी पहुंचे। टीचर जयबा दो दिन से अनुपस्थित थीं। प्रधानाचार्या को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। इसी तरह लिपिक मोहन लाल शर्मा, रविंद्र राठौर और परिचारक संजय कुमार भी अनुपस्थित मिले। कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था
भी बदहाल मिली। डीआईओएस ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा। कॉलेज में मिली अनियमितताओं पर प्रधानाचार्या से जवाब मांगा गया है। एक सप्ताह के भीतर जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सवादंदाता ।

रवि गिरि

LIVE TV