सीता बनेंगी संतोषी माँ की ‘दुश्मन’

देबिना बनर्जीलखनऊ : एक्ट्रेस देबिना बनर्जी जल्द एक नए किरदार में नजर आने वाली हैं, अभी तक आपने उन्हें सीता के किरदार में देखा, चिड़ियाघर में चुलबुली लड़की के किरदार में देखा तो अब उनके फैंस उन्हें सीरियल संतोषी माँ में निगेटिव किरदार में देख सकेंगे. अपने सीरियल के प्रमोशन के लिए देबिना नवाबों की नगरी लखनऊ पहुंची तो उन्होंने अपने रोल के बारे में लाइव टुडे जर्नलिस्ट शालू अवस्थी से खास बातचीत  की.

देबिना ने बताया कि उन्हें संतोषी माँ के लिए पहले भी ऑफर आया था लेकिन नेगेटिव रोल होने की वजह से उन्होंने इस रोल के लिए हामी नहीं भरी. उन्होंने कहा कि ऑडियंस ने हमेशा उन्हें पॉजिटिव रोल करते हुए देखा है. उन्हें डर था कि ऑडियंस उनके नेगेटिव किरदार को एक्सेप्ट करेगी या नहीं.

यह भी पढ़ें; गुलशन की ये फिल्म यंगस्टर को जरुर आएगी पसंद

देबिना बनर्जी का पुराना सीरियल

इससे पहले देबिना जिस सीरियल में काम कर रही थी वह सिर्फ ढाई महीने में ही ऑफ एयर हो गया. उनकी दोबारा इस रोल को करने का  ऑफर मिला. उसके बाद देबिना ने रोल के लिए हां कर दी.

इस सीरियल का अभी सिर्फ प्रोमो शूट हुआ है और जल्द लोग उन्हें पौलोमी के किरदार में देख सकेंगे, जो सबके लिए मुसीबत खड़ी करने आयी है.

देबिना का मानना है कि उनके हर किरदार में नयापन होता है.

देबिना पहली बार निगेटिव किरदार कर रही हैं.

इससे पहले देबिना ने सीता का रोल किया था तब घर घर में लोग उन्हें सीता की तरह समझने लगे थे. वो उनकी पहचान बन गयी थी.

इस किरदार के लिए देबिना को काफी मेहनत करनी पड़ेगी और इस रोल में चैलेंजेस भी हैं.

देबिना ने कहा, ‘एक एक्टर हर किरदार को बखूबी निभाता है और मैं भी अपना बेस्ट दूंगी.’

देबिना ने फिल्मों में आने का अभी तक नहीं सोचा है. वह सीरियल में काम करके ही काफी खुश हैं. उन्हें ख़ुशी है कि उनके पति गुरमीत फिल्मों में काम कर रहे हैं.

देबिना कहती हैं, ‘वो बंगाली हैं और उनके घर में नवरात्र धूमधाम से मनाया जाता है. घर में माँ दुर्गा की स्थापना होती है. देबिना ने कहा,  ‘मैं एनवायरनमेंट के लिए सजग हूँ और इसीलिए मैंने एक टैंक बनाया है, जिसमें मैं मूर्ति विसर्जित करती हूँ, मूर्ति भी मैं इको फ्रेंडली ही बनवाती हूँ.’

देबिना अभी तो शूटिंग में व्यस्त हैं पर दिवाली के दो दिन पहले वह  घर की सफाई करती हैं.

देबिना गुरमीत को मिस करती हैं. ये दोनों एक ही फील्ड के हैं तो हमेशा ही शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, जिस वजह से एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं. लेकिन जब भी एक-दूसरे को बहुत मिस करते हैं तो सेट पर जाकर मिल लेते हैं.

वैसे तो देबिना दूसरी बार लखनऊ आईं हैं. देबिना जब पहली बार लखनऊ आई थीं. तब यहाँ के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और देखा था. लेकिन इस बार देबिना यहाँ के टुंडे कबाब और बिरयानी अपने साथ मुम्बई ले जा रही हैं.

LIVE TV