देखे मुंबई की प्रचंड बारिश की भयावह तस्वीरें…

कोरोना महामारी से जूझ रही मुंबई इस समय प्रचंड बारिश की विभीषिका का भी सामना कर रही है. मुंबई में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. लगातार बारिश ने मुंबईवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मायानगरी में बारिश से कहीं सड़कें दरिया बन गई हैं तो कहीं गाड़ियों पर पेड़ गिर गए हैं. कहीं लोग बारिश की वजह से फंस गए उन्हें रेस्क्यू किया गया. हर ओर बारिश का कहर दिख रहा है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए कोरोना के साथ-साथ बारिश भी मुसबीत बनकर आई है. पिछले दो दिन से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण मुंबई पानी-पानी हो गई है.

मुंबई में लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो जाने से तालाब जैसा नजारा दिख रहा है. रेल हो या सड़क सभी तरह की ट्रैफिक पर असर पड़ा है और इसकी रफ्तार थम गई है.

मुंबई के कोलाबा इलाके में बुधवार सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक 293.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं और कई पेड़ तो गाड़ियों के ऊपर ही गिर गए. 

रेल ट्रैक के पानी में डूब जाने से रेल परिचालन पर खासा असर पड़ा. मस्जिद और भयखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो लोकल ट्रेन भी बारिश के पानी में फंस गईं. रेलवे के कर्मचारियों को लोकल ट्रेन में फंसे 150 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में खासा संघर्ष करना पड़ा.

इसी तरह मस्जिद स्टेशन से लगभग 50 मीटर दूर फंस गई लोकल से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 55 यात्रियों को रेस्क्यू किया.

इसी तरह मस्जिद स्टेशन से लगभग 50 मीटर दूर फंस गई लोकल से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 55 यात्रियों को रेस्क्यू किया.

बारिश के साथ-साथ हवा की रफ्तार भी बहुत तेज रही और इस दौरान 106 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी. भारी बारिश के कारण करीब आधा दर्जन मकान और 150 पेड़ गिरने की आशंका जताई जा रही है.

रेलवे लाइन भी डूबती दिख रही है. मुंबई के कई इलाकों में रेल ट्रैक पर भी ढाई से तीन फीट ऊपर तक पानी बह रहा है.

रेल ट्रैक के पानी में डूब जाने से रेल परिचालन पर खासा असर पड़ा. मस्जिद और भयखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो लोकल ट्रेन भी बारिश के पानी में फंस गईं. रेलवे के कर्मचारियों को लोकल ट्रेन में फंसे 150 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में खासा संघर्ष करना पड़ा

दक्षिण मुंबई में पिछले 46 साल के दौरान इतनी बारिश नहीं हुई. बारिश ने कोलाबा इलाके में 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया

मुंबई में लगातार भारी बारिश और आंधी की वजह से स्थिति चिंताजनक हो गई है. मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हालात को लेकर फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने ठाकरे को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है

मौसम विभाग ने मुंबई में आज गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है

लगातार हो रही बारिश से बढ़े खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. पुलिस की सलाह है कि अगर कोई जरूरी काम न हो तो लोग घर से नहीं निकलें और सभी आवश्यक सावधानियां बरतें.

कोंकण क्षेत्र में भी लगातार हो रही बारिश से चार नदियां उफान पर हैं. रायगढ़ के मान गांव की सावित्री नदी 2 मीटर (डेंजर लेवल) के ऊपर बह रही है. काल नदी उफान पर होने से 86 गांव वाले जो फंसे थे, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. रायगढ़ जिले में मोजे मोरबा घाट में सड़क पर चट्टान और मलबा गिरने से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. मलबा हटाने का काम जारी है.

LIVE TV