“दूल्हा एक और दुल्हन दो !” छत्तीसगढ़ की ये शादी बनी आश्चर्य का केंद्र, तस्वीरें वायरल…

दुनिया में ऐसी ऐसी चीज़े हुआ करती हैं जिन्हें देख और सुन कर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ यहाँ पर. छत्तीसगढ़ के जैशपुर जिले के बघडोल में एक सीआरपीएफ जवान ने दो महिलाओं से एक साथ शादी की है.

एक साथ हुई शादी में एक थी उनकी गर्लफ्रेंड और दूसरी महिला थीं उनकी पहले से मौजूद पत्नी. यानी जवान ने अपनी पत्नी से दोबारा विवाह किया.

अनिन पैकरा नाम के जवान की शादी पूरे रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड और पत्नी से कराई गई. इस शादी से आसपास के कई लोग हैरान रह गए. बताया जाता है कि वह पिछले चार सालों से शादीशुदा रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक आंगनवाड़ी वर्कर से प्यार हो गया.

हालांकि, नियमों के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी के लिए शादीशुदा रहते हुए शादी करना मिसकंडक्ट समझा जाता है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ के प्रवक्ता बीसी पात्रा ने कहा है कि जवान के साथ दिक्कत आ सकती है, क्योंकि नियम के तहत वह एक साथ दो पत्नी के साथ नहीं रह सकता.

क्या भारतीय स्पिनर्स की ये जोड़ी वर्ल्ड कप में मचाएगी धमाल ? देखें कौन हैं वो …

बाघडोल के सरपंच ललित नागेश ने कहा- ‘मैंने पहले कभी ऐसी शादी नहीं देखी जिसमें पुरुष दो महिलाओं से एक साथ सात फेरे लेता है. असल में उसने दूसरी पत्नी पर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दबाव डाला.

जवान ने इसके पीछे वजह दी कि पहली शादी से उसे कोई बच्चा नहीं हुआ.’

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि जवान ने आंगनवाड़ी वर्कर से प्यार की खातिर दूसरी शादी की है. बताया जाता है कि इसके लिए जवान की पहली पत्नी ने सहमति भी दी थी.

 

LIVE TV