दूध डेयरी से हुआ गैस का रिसाव, 14 बेहोश और 3 की हालत नाजुक

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिल में पुतलापट्टु मंडल के बंदापल्ली में गुरुवार को एक दूध डेयरी में अमोनिया गैस लीक हो गयी। गैस लीक होने से 14 लोग बेहोश हो गये जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

चित्तूर जिले के कलेक्टर डॉ. नारायण भारत गुप्ता के अनुसार पुटलापट्टू के पास हाटसन कंपनी की दूध प्रक्रिया इकाई में शाम तकरीबन 5 बजे गैस का रिसाव हुआ। जिसके बाद उस शिफ्ट में काम कर रहे 14 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 3 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें एसआईएमएस या रूइया अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि यह गैस का रिसाव किस कारण और किसकी लापरवाही से हुआ।

LIVE TV