दुष्टों के साथ दुष्टों जैसा व्यवहार होना चाहिए हैदराबाद एनकाउंटर के बाद देश में खुशी का माहौल –  शिवराज सिंह

रायसेन मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद एनकाउन्टर पर खुशी जताई। उन्होंने रायसेन में  पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश ने राहत की सांस ली है,और हर तरफ खुशी का माहौल है।एनकाउंटर को सही बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि  दुष्टों के साथ दुष्टों जैसा व्यवहार होना चाहिये।

 

 

बतादें की मध्यप्रदेश मैं यूरिया के संकट को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने आज रायसेन में कहा कि कमलनाथ हम आ रहे हैं बनाओ कितनों पर केस बनाओगे। जब यूरिया को लेकर किसान रात रात भर जाग रहा है तो हम भी आपको चैन से सोने नहीं देंगे। श्री चौहान ने कहा कि यूरिया के संकट को लेकर प्रदेश में हाहाकार मचा है। सागर में प्रदीप लारिया किसानों की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, वहां के विधायक ने केस बना दिया। अब मैं कमलनाथ से कहता हूं बनाओ कितनों पर केस बनाओगे। या तो हमें खाद दो, या गिरफ्तार करो।

 

अब कोई नहीं सोएगा भूखा! यहां खुलने जा रहा है फूड बैंक, ऐसे मिलेगा भोजन

जहां अब करो या मरो का समय आ गया है। जीना है तो मरना सीखो। करो कितनों को गिरफ्तार करोगे। भाजपा लड़ेगी छोड़ेगी नहीं।किसी भी कीमत पर।श्री चौहान ने कहा कि जब हमारी सरकार थी हम किसानों से कहते थे 3 माह पहले यूरिया उठा ले जाओ। हमने कभी यूरिया का संकट नहीं आने दिया। पर इन्हें लूट, भ्रष्टाचार, ट्रांसफर से फुर्सत मिले तो किसानों को यूरिया दे पाएं। हम 1 वर्ष पहले प्लान बनाते थे। कि कितना यूरिया लगेगा। उतनी मांग कर लेते थे। सरकार सोती रही, किसानों की चिंता नहीं कि, आज 80-80 साल की माताएं यूरिया के लिए लाइन में लगी हैं।

 

 

दरअसल मैं कहना चाहता हूं किसानों की समस्या को लेकर निकला हूं और आखरी सांस तक लडूंगा। इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत,और युवा नेता मुदित शेजवार सहित कई नेतागण मौजूद थे।श्री चौहान का रायसेन में फूल मालाओं से भव्य स्वागत भी किया गया।

 

LIVE TV