दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

Reporter- Ram Anuj Bhatt

लखनऊः कांग्रेस लगातार मैनपुरी में हुए 16 सितंबर को बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर कांग्रसे विधानमंडल दल की नेता ने आज कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। साथ ही सरकार से सीबीआई जांच की मांग के साथ साथ परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दे।

16 सितंबर की दुःखद घटना जो बच्ची के साथ हुई थी को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर है। कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि लगातार परिवार हत्या की आशंका ब्यक्त करता रहा लेकिन प्रशासन उसे आत्महत्या बता मामले को दबाता रहा।

क्या सरकार इतनी असंवेदनशील हो गयी है। 28 सितंबर को मा. प्रियंका गांधी जी ने योगी जी को पत्र लिख निष्पक्ष जांच की मांग की तब सरकार को सुध आयी। जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं वह बहुत दुःखद है।सरकार आखिर मामले को दबा किसको बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस मांग करती है तत्काल अविलम्ब सीबीआई जांच हो। जिससे उस परिवार को न्याय मिल सके।

आवारा पशुओं को खतरों से बचाने के यूपी में बनेगी गाय-सफारी, देखें पूरी रिपोर्ट

एक विमेन गर्ल्स चाइल्ड सेफ्टी इंडेक्स डेटा बनाया जाय। एक कमीशन बने जो इन डेटा और सुविधाओं को देखे। मैनपुरी के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये सांत्वना राशि दी जाय और सुरक्षा प्रदान की जाय

LIVE TV