दुनिया के कुछ ऐसे स्थान जहां आम लोगों का जाना है सख्त मना, अगर गए…

भले ही इंसान ने दुनिया भर में अपना नाम कर लिया हो. लेकिन प्रकृति की भव्यता को समझना और उसकी तह तक जाना हम इंसानों के वश की बात नहीं हैं. लेकिन इंसान हर चीजों के बारे में जानने का इतना इच्छुक होता है कि वो उसकी खोज में हमेशा लगा रहता है. उसे ऐसी खोज करने में कामयाबी भी मिली लेकिन फिर भी दुनिया में ऐसे चीजें और जगह है, जहां हम इंसानों का पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही रहस्यमयी जगहों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे. इन स्थानों की यात्रा करना सुरक्षा से काफी जोखिम भरा है. ये वो स्थान हैं,जहां जाना-मना है.

उत्तर सेंटिनल द्वीपल

उत्तर सेंटिनल द्वीपल

उत्तर सेंटिनल द्वीप के बारे में कहा जाता है कि आप यहां की यात्रा कर सकते हैं. लेकिन मुश्किल ये है कि आप वहां से जीवित नहीं आ पाएंगे. यह जगह भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित है. यहां के लोगों को अपनी संस्कृति और पर्यावरण की सुरक्षा का इतना ख्याल होता है कि ये किसी भी अजनबी इंसान की हत्या कर देते है. इसलिए वे दुनिया के सबसे खतरनाक आदिवासी माने जाते हैं.

वेटिकन का गुप्त संग्रहालय 

वेटिकन का यह संग्रहालय सभी गुप्त संग्रहालयों में से एक है. यहां पर आठवी शताब्दी के दस्तावेज एवं अन्य गुप्त वस्तुएं धरती के अंदर गहरें अंधकार में एक गोदाम में सुरक्षित रखा गया है. उन प्रमुख दस्तावेजों में माइकल एंजेलो के पत्र,स्कोट की क्वीन के पत्र, जिसमें उन्होंने अपने बाहर निकलने की आशा कर रही थी. साथ में हेनरी 8 के विवाह सम्बन्धी दस्तावेज भी रखे गए हैं. इस संग्राहालय में जाना अंसम्भव हैं.

अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच खुली रहेगी स्टैचू ऑफ लिबर्टी

सांपो का द्वीप

सांपो का द्वीप दुनिया का सबसे खतरनाक द्वीप हैं. ब्राजील के समुद्र किनारे सओपोले से 20 मील की दूरी पर स्थित यह द्वीप दुनिया के सबसे सुनहरे फन वाले नागों का घर कहा जाता है. ये सांप आपके शरीर के मांस तक खा जाते हैं. इस द्वीप पर कम से कम 4000 सांप मौजूद हैं. इसलिए यहां पर किसी भी इंसान व जीव का जाना असम्भव है. अगर आप चले भी गए तो आपका बचना नामुमकिन है.

मेझेगोरे

मेझेगोरे का पूरा शहर ऐसे लगता है जैसे किसी गुप्त कार्य में बिजी हो लोगों का कहना हैं कि शहर को देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां पर परमाणु सम्बन्धी कार्य चल रहा है. यहां के लोग ऐसे हैं, जो युद्ध के समय रूस के खजाने की रक्षा करते हैं. इसलिए यहां जाना मना हैं.

खूनी  पोखर

जापान के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में यह स्थान एक है. यह पोखर खुनी पोखर के नाम से जाना जाता हैं. इसका तापमान 194 फारेनहाइट रहता है. इस झील में लोहे और नमक  की मात्रा इतनी ज्यादा है कि पोखरे के पानी का रंग लाल हो गया है. पानी की सतह से भाप निकलता रहता है.

फोर्ट नोक्श

यहां पर सोने का बहुत बड़ा भंडार है. यह जगह ऐसी है, जहां प्रारम्भ से लेकर अब तक शुद्ध सोने का 5 फीसदी भाग स्वर्ण भंडार में मौजूद हैं. यह स्थान केटकी में मौजूद है. यहां पर सोना इतना ज्यादा है कि सामान्य मनुष्य की सोच से भी परे हैं.

भाजपा सांसद ने कहा राममंदिर का मुद्दा संसद में लाना चाहिए

वूमेरा

वूमेरा के बारे में बताया जाता हैं कि यह जगह आस्ट्रेलियाई सैनिकों के अभ्यास के लिए प्रयोग में लायी जाती है. ये भी कहा जाता हैं कि यहां पर सोना लोहा आदि धातु बहुत अधिक मात्र में मौजूद हैं. यह शहर ओपल का बहुत बड़ा भंडार है.

 

LIVE TV