दुनिया का सबसे विचित्र त्योहार, जिसकी परंपरा जानकर हो जायेंगे दंग

बेबी जंपिंग फेस्टिवल या यूं कहे बच्चों के ऊपर से कूदने का ये अजीब त्यौहार कही और नहीं बल्कि अजीबोगरीब फेस्टिवल मनाने के लिए चर्चित देश कैस्टिलो स्पेन में मनाया जाता है। जैसा की तस्वीरों को देखकर किसी की भी उत्सुकता बढ़ जाएगी क्यूंकि तस्वीर में एक लंबा चौड़ा आदमी बच्चों के ऊपर से छलांग मारने की कोशिश कर रहा है।

jumping_baby

इस फेस्टिवल में नवजात जन्में बच्चों की माएं उन्हें जमीन पर रख देती हैं और शैतान के रूप में तैयार पुरुष बच्चों के ऊपर से कूदते हैं। ऐसा माना जाता है की नवजात बच्चों को ऐसा करके शैतानी शक्ति से बचाया जाता है। 17 वीं शताब्दी से ही ये फेस्टिवल मनाया जा रहा है। साथ ही ये भी माना जाता है की जो भी बच्चा इस प्रक्रिया से नहीं गुजरता वो जिंदगी भर शैतानी साये में जीता है।

Video : देखिए कांग्रेस का सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च

LIVE TV