दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी मेला 49वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से शुरू

मुंबई. 49वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (इफी) में दर्शकों के लिए आकर्षण और उत्साह का संचार करेंगी l गोवा में आज करीब साढ़े चार बजे इस फेस्टिवल का शुभारंभ होगा जिसमें अक्षय कुमार, करण जौहर और सुभाष घई जैसे दिग्गज मौजूद रहेंगे l इसमें दुनिया भर की कई बेहतरीन फिल्में चलने वाले है.

 

गोवा के श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के बाद अगले एक हफ़्ते तक 68 देशों की 212 फिल्मों को यहां दिखाया जाएगा जिसके लिए दुनिया भर से डेलीगेट पहुंच गए हैं l

ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म द अस्पर्न पेपर्स के निर्देशक Julien Landais, गायक अरिजीत सिंह, फिल्मकार रमेश सिप्पी और मधुर भंडारकर और सिंगापुरी अमेरिकन एक्टर चिन हान भी मौजूद होंगे l सोनू सूद और शिल्पा राव परफॉर्म करेंगे l

बिग बैंग के बाद ब्रम्हांड में दूसरी सबसे बड़ी घटना, पृथ्वीवासियों पर मंडरा रहा संकट

इस बार के इंडियन पैनोरमा सेक्शन में 26 फीचर फिल्में और 21 नॉन फीचर फिल्मस दिखाई जायेंगी l फेस्टिवल में इंडियन पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग शाजी करन निर्देशित मलयालम फिल्म ओलु से होगीl नॉन फीचर फिल्म सेक्शन में खरवस से शुरुआत होगी l

इस बार के फेस्टिवल में वर्ल्ड पैनोरमा सेक्शन में 67 फिल्में दिखाई जायेंगी, जिनमें 15 फिल्में ऐसी हैं जिन्हें ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया जा चुका है l इस बार इजराइल और झारखंड की फिल्मों पर फोकस किया गया है l इजराइल से दस फिल्में फेस्टिवल में आई हैं l यही नहीं फेस्टिवल में वेटेरन इजराइली फिल्ममेकर डान वोलमन को लाइफ़टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानिंत किया जाएगा l

LIVE TV