दुकानदार को लावारिस बैग में मिली महिला की कई टुकड़ों में कटी हुई लाश,पुलिस कर रही जांच !

मंगलुरु में 40 साल की एक महिला की डेड बॉडी कई पार्ट में शहर में दो जगह पाए गए हैं. दी हिंदू में छपी खबर के मुताबिक मंगलुरु ईस्ट पुलिस ने कहा है कि सड़क किनारे फल की दुकान लगाने वाले को 12 मई की सुबह अपनी दुकान के करीब एक बैग और हेलमेट मिला.

जब दुकानदार ने उस बैग को खोला तो उसमें महिला के बॉडी पार्ट मिले. हेलमेट में सिर को रखा गया था. बॉडी के कुछ पार्ट नंदीगुड़ा में और कुछ पार्ट नंतूर और केपीटी हाईवे के बीच पाए गए हैं.

पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल के मुताबिक मृतक महिला का नाम श्रीमती शेट्टी है और वह अमर अल्वा रोड के नजदीक रहती थीं. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे कुछ पर्सनल वजहें सामने आईं हैं.

फर्रुखाबाद में तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो घायल

पुलिस के मुताबिक शेट्टी, पंडेश्वर में एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान चलाती थीं. वह तलाक के बाद अपने पति सुदीप से अलग रह रही थी. सुदीप पिछले एक सप्ताह से मोबाइल चोरी केस को लेकर मंगलुरु जिला जेल में बंद है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर लिया है जिसमें रविवार सुबह बैग और हेलमेट छोड़ते हुए कोई दिख रहा है. अपराधी को खोजने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है लेकिन अभी तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका है.

दी न्यूज़ मिनट ने पंडेश्वर पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है. अधिकारियों ने बताया है कि बॉडी पार्ट को हॉस्पिटल भेज दिया गया है और जांच जारी है. बॉडी मिलने से दो दिन पहले ही शेट्टी के परिवार वालों ने उनके मिसिंग होने को लेकर पंडेश्वर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई थी.

LIVE TV