दीपों के पर्व धनतेरस और दीपावली को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ी रौनक, वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी तेज

दीपों के पर्व धनतेरस और दीपावली को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक बढ़ गई है। इस सेक्‍टर के कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। आफरों की भरमार के कारण दो और चार पहिया वाहनों की बुकिंग के साथ डिलीवरी भी तेज हो गई है। हालांकि कुछ गाड़ियों की मांग के मुताबिक बाजार में पर्याप्त उपलब्धता न होने से ग्राहकों को निराश भी होना पड़ता है।

दो पहिया वाहनों के स्‍टाक में कमी नहीं 
दीपावली पर्व के लिए दो और चार पहिया गाड़ियों के डीलरों ने तैयारियां पहले से कर ली हैं। गाड़ियों के शोरूम सज गए हैं। डीलरों ने भरपूर स्टाक की भी व्यवस्था करने की कोशिश की हैं, लेकिन कई कंपनियों की गाड़ियों की उपलब्धता डिमांड के मुताबिक नहीं हो पा रही है। चार पहिया वाहनों में छोटी गाड़ियों मिनी एसयूवी, नेक्सास, हुंडई की क्रेटा आदि की डिमांड ज्यादा है। छोटी गाड़ियां में 10 लाख रुपये रेंज तक की ज्यादा पसंद की जा रही है। बहरहाल, दो पहिया वाहनों में स्टाक की कमी नहीं है।

65-70 फीसद तक कारोबार रहने की संभावना
दीपावली पर्व में भी वाहनों की बिक्री 65-70 फीसद तक ही रहने की उम्मीद है। धनतेरस की बुकिंग ज्यादा हो रही है। हालांकि उसी रोज सभी ग्राहकों को गाड़ियों के मिलने पर संशय है। इसलिए उन्हें बुकिंग के समय बता भी दिया जा रहा है कि इस महीने में गाड़ी की डिलीवरी हो जाएगी। धनतेरस पर ही मिलना मुश्किल है।

पिछले वर्ष की तुलना में 65-70 फीसद तक कारोबार होने की उम्मीद

टाटा मोटर्स के जीएम मनीष मिश्रा बताते हैं कि गाड़ियों में 70 हजार रुपये तक के ऑफर हैं। टाटा की 70 और हुंडई की करीब 80 से 90 गाड़ियों की बुकिंग अब तक हो चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर गाड़ियों की डिमांड के मुताबिक आपूर्ति न होने से मार्केट में स्टाक की कमी है। पिछले वर्ष की तुलना में 65-70 फीसद तक कारोबार होने की उम्मीद है।

सात हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट भी है
कान्हा मोटर्स के सेल्स मैनेजर विशाल श्रीवास्तव बताते हैं कि स्टॉक का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। हीरो की गाड़ियों पर 4100 से लेकर 4700 रुपये तक कैश डिस्काउंट है। पेटीएम मॉल पर ऑनलाइन गाड़ियों की खरीद करने पर ढाई हजार से 7000 रुपये तक डिस्काउंट है। वह बताते हैं कि 20-25 गाड़ियों की बुकिंग प्रतिदिन हो रही है। धनतेरस आते आते संख्या में वृद्धि होगी। 30 से 40 गाड़ियों की रोज डिलीवरी हो रही है।

LIVE TV