दीपक सिंघल बने यूपी के नए मुख्‍य सचिव

दीपक सिंघललखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने तेज तर्रार छवि वाले वरिष्‍ठ आईएएस और मुख्‍यमंत्री अखिलेश के पसंदीदा अफसरों में शुमार दीपक सिंघल को सूबे का नया मुख्‍य सचिव नियुक्‍त किया है। दीपक सिंघल 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी तक वह प्रमुख सचिव सिंचाई के पद पर तैनात थे। नियुक्ति आदेश मिलते ही श्री सिंघल ने एनेक्‍सी पहुंचकर मुख्‍य सचिव का चार्ज संभाल लिया है।

दीपक सिंघल की छवि तेजतर्रार

पिछले माह 30 जून को मुख्य सचिव पद से आलोक रंजन ने अवकाश प्राप्त किया था, वह अब उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) के अध्यक्ष हैं। तब से इस पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई थी। आलोक रंजन के अवकाश ग्रहण के एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विदेश यात्रा पर रवाना हो गए थे।  अभी तक मुख्‍य सचिव का अतिरिक्‍त चार्ज यूपी के एपीसी प्रवीर कुमार संभाल रहे थे।
आलोक रंजन के अवकाश ग्रहण करने के समय मुख्य सचिव जैसे अहम पद के लिए वरिष्ठता के अलावा भी कई सियासी समीकरणों के जरिए करीब आधा दर्जन आईएएस अफसर लगे हुए थे। पर अचानक एपीसी पद पर कार्यरत प्रवीर कुमार को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाए जाने के साथ ही यह तय माना जा रहा था, कि मुख्यमंत्री के पसंदीदा अफसरों में से एक माने जाने वाले प्रवीर कुमार को ही इस पद को सौंप दिया जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री के स्वदेश वापस आने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे, कि इस पद पर किसे मौका मिलने वाला है। बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी दावेदार अफसरों के नामों पर विचार व मंथन करने के बाद वरिष्ठता के अनुसार दीपक सिंघल को इस पद के लिए उपयुक्त मानते हुए देर शाम यह फैसला लिया।

अखिलेश के विश्‍वस्‍त अफसर में शामिल हैं सिंघल

सूबे के प्रशासनिक मुखिया का पद माने जाने वाले मुख्‍य सचिव पद की दौड़ में लगभग एक दर्जन आईएएस अधिकारी शामिल हैं। वर्तमान में सिंघल, मुख्यमंत्री के दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट और बुंदेलखंड तालाब योजना को हैंडल कर रहे हैं। दीपक सिंघल को प्रदेश सरकार ने पिकप अध्यक्ष और स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली का भी चार्ज दिया गया है। दीपक सिंघल की छवि प्रदेश के तेज तर्रार और कामकाजी अधिकारियों में होती है। वहीं सिंघल बरेली, मेरठ के जिलाधिकारी भी रहे हैं। उसके बाद मेरठ मंडल में कमिश्नर और आबकारी आयुक्त भी रह चुके है। दीपक सिंघल मूल रुप से  सहारनपुर के रहने वाले है। जिनका जन्म 25 मई 1959 में हुआ था।

पिछले दिनों महोबा में 100 तालाबों की खुदाई योजना को तय समयसीमा में पूरा करने पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने तारीफ भी की थी।

LIVE TV