कल होगा दीक्षांत समारोह, मेडल देकर होगा मेधावियों का सम्मान

दीक्षांत समारोहलखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के 29 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा। इस मौके पर केजीएमयू के पूर्व सर्जन डॉ. टीसी गोयल के साथ चिकित्सा शिक्षक को डॉक्टरेट ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में हीवेट व चांसलर मेडल सहित कुल 17 अवार्ड चांसलर राज्यपाल राम नाइक द्वारा दिए जाएंगे। हीवेट सम्मान मोहम्मद ताबिश व चांसलर मेडल अविनाश डी गौतम को दिया जाएगा। इसके अलावा वाइस चांसलर अवार्ड फॉर बेस्ट डिपार्टमेंट स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को दिया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में कल होगा मेधावियों का सम्मान

रेडियोडायग्नोसिस विभाग के डॉ. पीके श्रीवास्तव की किताब भी दीक्षांत समारोह में जारी की जाएगी। शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया गया। इस मौके पर राज्यपाल की भूमिका में सर्जरी विभाग के डॉ.समीर मिश्र और मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ. सोमेंद्र विक्रम सिंह ने निभाई। बैंड के साथ-साथ कदम बढ़ाते हुए अतिथियों व फैकल्टी ने साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर के हाल में स्थान ग्रहण किया। इस पूरे कार्यक्रम में एक-एक मिनट का हिसाब रखा जा रहा था।

बीते वर्ष की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह में फैकल्टी (पुरुष) काले रंग के बंद गले के सूट व गोल्डेन कलर के स्टोल में नजर आएंगे। वहीं महिला चिकित्सक पीली साड़ी व काले रंग के ब्लेजर में नजर आएंगी। वहीं विभिन्न वर्ग के स्टूडेंट्स अलग-अलग रंग के स्टोल्स में नजर आएंगे।

बताते चलें कि राज्यपाल राम नाईक के कहने पर दीक्षांत समारोह से गाऊन व टोपियों को दो साल पहले ही हटाया जा चुका है। केजीएमयू से चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत करने के बाद वहीं से शिक्षक के रूप में रिटायर होने वाले डॉ. टीसी गोयल को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

LIVE TV