गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन समेत कई रास्ते बंद

गणतंत्र दिवस परेड के चलते दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक और लाल किला मैदान के बीच यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं. कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं.

गणतंत्र दिवस

इस दौरान 26 जनवरी यानी आज मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी लेकिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर मेट्रो में चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही लोक कल्याण मार्ग (रेस कोर्स) और पटेल चौक पर सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी.

अपने देश के बारे में कितना जानते हैं आप, अगर नहीं तो जान लीजिये ये बातें…

साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में कई महत्वपूर्ण मागों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला तक पहुंचेगी.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक परेड पूरी होने तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक आरपार यातायात की अनुमति नहीं होगी.

LIVE TV