दिलवालों की दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खराब

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर से बहुत खराब स्तर के बीच बनी हुई है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गाजियाबाद की हवा गंभीर प्रदूषित रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, हवा की गति बढ़ी तो अगले दो दिन में स्थिति में सुधार हो सकता है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण कणों के बिखराने में सक्षम गति वाली हवा चल रही है। ऐसे में सुधार की गुंजाइश है। शुक्रवार को सतह पर हवा की गति 4.1 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई। हालांकि, अन्य मौसमी गतिविधियां प्रदूषण को बढ़ाने वाली हैं। इनमें घना कोहरा, आर्द्रता आदि शामिल हैं। सफर ने अपनी हेल्थ एडवाइजरी में कहा है कि श्रमसाध्य कार्य खुले वातावरण में न करें। संभव हो तो एन-96 और पी-100 मास्क का इस्तेमाल करें।

इंसिनिया सिक्युरिटी ने हैक किए इन सेलीब्रिटीज के ट्विटर खाते, हो सकते हैं बड़े खुलासे

शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392, फरीदाबाद का 370, गाजियाबाद का 401, ग्रेटर नोएडा का 396, गुरुग्राम का 334, नोएडा का 368 रिकॉर्ड किया गया। 301 से 400 का एक्यूआई बहुत खराब और 401 से 500 का एक्यूआई गंभीर प्रदूषण को दर्शाता है।

तेज हवा के कारण घटे पीएम कण
सतह पर तेज गति वाली हवा के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 और 10 में भी कमी आई है। शुक्रवार को रात आठ बजे पीएम 2.5 का स्तर 228 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और पीएम 10 का स्तर 360 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड हुआ है। पीएम 2.5 का सामान्य स्तर 60 और पीएम 10 का 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

LIVE TV