दिल्ली : 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें, इन चीजों की भी मिलेगी छूट

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रविवार को कोविड के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों में थोड़ी और ढील दी है। इस कड़ी में डीटीसी व कलस्टर बसों और मेट्रो को 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलाने की अनुमति दी गई है।

इस लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल रही थीं। जिसे देखते हुए डीएमआरसी और डीटीसी के अधिकारियों ने साफ किया कि इस छूट का मतलब यह नहीं है कि बसें या मेट्रो ट्रेने पहले की तरह खचाखच भरकर चलेंगी। सौ फीसदी सीटिंग कैपेसिटी का मतलब है कि बस और मेट्रो में यात्री सभी सीटों पर बैठकर सफर कर सकेंगे। जबकि अभी तक केवल वह आधी सीटों पर ही बैठ पाते थे।

LIVE TV