दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के एडमिशन की लंबी हुई कतार, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय में जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों की लगभग 62,000 सीटों के लिए दाखिले की ऑनलाइन विंडो गुरुवार(30 मई) शाम आठ बजे खुल गई।


दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला पोर्टल की सुस्त रफ्तार के बावजूद बीते 24 घंटे में ही डीयू की 62 हजार सीटों के लगभग दोगुने पंजीकरण हो गए। इस तरह से एक-एक सीट पर दाखिले की दावेदारी बढ़ गई है। बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार रात आठ बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 1,01,811 तक पहुंच गया। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जून तक किया जा सकेगा।

दाखिला पोर्टल पर कई छात्र एक साथ आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में सर्वर पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण आवेदन करने में भी समय लग रहा है। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 1, 01,811 पंजीकरण हो चुके हैं। अब तक कितने विद्यार्थियों ने आवेदन शुल्क जमा करा कर फॉर्म जमा करा दिया, इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिस तरह से पंजीकरण हुए हैं, उससे लगता है कि इस बार आवेदन का आंकड़ा दो लाख से ऊपर पहुंच जाएगा। चूंकि अभी आवेदन करने के लिए काफी दिन बाकी हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में भी फॉर्म जमा करने में तेजी आएगी।

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने भरी हुंकार, कही ये खास बातें
दाखिले के लिए शुरुआत में पांच कट ऑफ ही जारी होंगी
दाखिले के लिए शुरुआत में पांच कट ऑफ ही जारी होंगी। पहली कट ऑफ 20 जून को आने की संभावना है। डीयू दाखिला समिति के चेयरमैन प्रो. राजीव गुप्ता ने बताया कि इस बार पूरी दाखिला प्रक्रिया को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है। दाखिले के लिए एक अलग से पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना है। इस बार प्रमाणपत्रों को कम किया गया है।

इस बार से विद्यार्थियों को एक लिस्ट में एक ही बार दाखिला रद्द कराने का मौका मिलेगा। डीयू प्रशासन ने दाखिला रद्द करने पर लगाम लगाने के लिए फीस को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है। दाखिले के समय छात्रों के मूल दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉरेसिंक वेरिफिकेशन करने के लिए दस्तावेज लिए जाएंगे, जिन्हें जांच कर लौटा दिया जाएगा।

LIVE TV