दिल्ली विधानसभा पर मंडराया आतंकी हमले का साया, सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली विधानसभानई दिल्ली| आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली विधानसभा पर हमला कराने की तयारी में है| खुफिया एजेंसियों ने सरकार को इस बाबत सूचना दी है| जैश के कमांडर ‘अवैस मोहम्मद’ को यह जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसका पता लगाने में जुट गयी हैं और खुफिया अलर्ट जारी कर दिया गया है|

दिल्ली विधानसभा पर हमले की साज़िश

सूत्रों की मानें तो विधानसभा के अलावा राजधानी के प्रमुख स्कूल और कॉलेज भी जैश का निशाना बन सकते हैं| फिलहाल आतंकी मामलों की स्पेशल सेल यूनिट संदिग्धों की गतिविधियों पर नज़र गड़ाए हुए है।

दिल्ली विधानसभा और आसपास के इलाके में आपात स्थिति से निपटने के लिए ‘स्वैट कमांडो दस्ते’ को सादी वर्दी में तैनात कर दिया गया है|

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ‘जैश कमांडर ‘अवैस मोहम्मद’ पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के ओकारा का रहने वाला है| वो अभी तक मलेशिया में था| इस शख्स को अब मलेशिया के पासपोर्ट पर भारत रवाना करने की तैयारी चल रही है’।

एजेंसियों का मानना है कि जैश दिल्ली-एनसीआर में जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहा है| जिसके चलते जैश दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है|

इस खुफिया अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सभी यूनिट्स को जैश के हमले की फिराक में होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ऐसी है विधानसभा की सुरक्षा

  • कुल तैनात सुरक्षाकर्मी – 55
  • दिल्ली पुलिस के जवान – 25
  • सीआरपीएफ के जवान – 30
  • चौबीसों घंटे पीसीआर वैन की तैनाती
  • प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर से जांच
LIVE TV