दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने कसी कमर, अब इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के नेता अपने पुराने कामों और नए कामों की समीक्षा का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी इलाके में पहुंचे और वहां पर उन्होंने कई निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि दिल्ली में अब सड़कों के नव निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा. इसके तहत सड़क नव निर्माण के लिए अब पुरानी सड़क को तोड़ा जाएगा. उससे निकले मैटेरियल का इस्तेमाल नई सड़क के निर्माण में होगा. इससे निर्माण लागत में तीस फीसद की कटौती होगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 5, 6,11 16, 17 के अंतर्गत आने वाली 9, 13, 24 व 30 मीटर सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारंभ के दौरान की. उन्होंने कहा कि यह तकनीक पहले भी थी, लेकिन भ्रष्टाचार करने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होता था. नई तकनीक से सड़क निर्माण के बाद लोगों के घर नीचे होने और सड़क उपर होने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.

शीतकालीन सत्र से पहले NDA की बैठक में इस वजह से नहीं पहुंचे कुछ राज्यसभा सांसद…

पांच माह में बन जाएंगी सड़कें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे बेहद खुशी है इतनी सड़कें एक साथ बन रही हैं. ये सड़कें कई साल से बनी नहीं थीं. लोगों को तकलीफ होती थी. 13 किलोमीटर सड़क को 5 माह में बना दिया जाएगा. मेरी कोशिश होगी कि सड़कें एक दिन पहले बन जाएं. मैं खुद नजर रखूंगा.

अपनी बहनों की यात्रा मुफ्त की

मुख्यमंत्री ने कहा, अब हमने महिलाओं के लिए सफर फ्री कर दिया. दिल्ली की महिलाएं खुश हैं. दुनिया में किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा. विपक्षी पार्टियों ने खूब हंगामा किया. लोग पूछते हैं पैसा कहां से आता है. एक राज्य के मुख्यमंत्री ने 191 करोड़ का जहाज अपने लिए खरीदा. मैंने अपने लिए जहाज नहीं खरीदा, अपनी बहनों की यात्रा मुफ्त की.

केजरीवाल ने कहा, अगर मैं अपने लिए जहाज खरीदता तो विपक्ष को तकलीफ नहीं होती. महिलाओं के लिए कर दिया तो दूसरे राज्य में भी मांग हो रही है. इस कारण विपक्ष नाराज है. सीएम ने कहा, हमने दो सौ यूनिट बिजली फ्री कर दी. विपक्षी नेता इसका भी विरोध कर रहे हैं

 

 

LIVE TV