दिल्ली विधानसभा चुनाव- युवाओं को लुभाने आगे आये केजरीवाल, कहा ‘आप ही हैं भविष्य के मुखिया’

एक तरफ जहाँ दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गयी है, वहीँ दूसरी तरफ सभी पार्टियाँ इसे लेकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं. सभी को पता है इसे लेकर बेहद कम समय बचा है. देश में नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग में चल रहे धरने को लेकर सभी पार्टियाँ इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए भुनाने की कोशिश में हैं.

केजरीवाल

युवाओं को लुभाने आगे आये केजरीवाल-

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने युवाओं को अपने खेमे में लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसे लेकर आप पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि,”दिल्ली के युवाओं के लिए मेरा संदेश। आने वाले समय में युवाओं को ही देश की बागडोर संभालनी है। मैं भारत को दुनिया का नंबर वन देश देखना चाहता हूं। इस सपने को पूरा करने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए …।”

शाहीन बाग के बाद अब निजामुद्दीन पार्क पहुंची CAA विरोध की आग, बढ़ गयी खाकी की मुश्किलें

चुनाव प्रचार के लिए अपनाया अनोखा तरीका-

केजरीवाल सरकार हमेशा से अपने चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर चर्चा में रही है, इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी केजरीवाल सरकार कुछ ऐसा ही करने वाली है. दिल्ली के वोटरों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने नई मुहिम ‘केजरीवाल आपके द्वार’ लांच की है.

प्रचार के अंतिम चरण तक केजरीवाल आपके घर की डोर बेल बजाते नजर आयेंगे. इसके साथ ही वेबसाइट के साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। इसके सहारे आम लोगों के सवालों को जवाब देने के साथ दिल्ली सरकार के पांच साल के कामकाज की जानकारी भी देंगे।

LIVE TV