दिल्ली विधानसभा चुनाव: टिकट न मिलने से बागी हुए ‘आप’ विधायक, बढ़ गयी केजरीवाल की चिंता

देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सूची जारी होने के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ गयीं हैं.  आपको बता दें कि चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में बेटिकट रह गए करीब 15 विधायकों ने पार्टी छोड़ने का मन बना  लिया है. 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले दो विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है.

Delhi_Chief_Minister_Arvind_Kejriwal

दो विधायकों ने छोड़ी आप पार्टी-

राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. लेकिन सूची जारी होने के कुछ दिन बाद ही पार्टी के करीब 15 बेटिकट विधायकों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही दो पार्टी विधायकों ने तो मनीष सिसोदिया से नाराजगी जताते हुए पार्टी भी छोड़ दी है.

चैकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 800 पेटी शराब बरामद

विधायक आदर्श शास्त्री और जगदीप सिंह हुए बागी-

आपको बता दें कि बेटिकट रहे आम आदमी पार्टी विधायक आदर्श शास्त्री और हरि नगर से विधायक जगदीप सिंह पार्टी छोड़ने वाले विधायकों में सबसे आगे हैं. दिवंगत प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री 2015 के चुनाव में 59.08 फीसदी वोट पाकर जीते थे. वह शनिवार को आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.  जबकि जगदीश सिंह  बसपा से चुनाव  लड़ने  आशंका जताई.

LIVE TV