दिल्ली विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, 8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को आयेंगे नतीजे

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही दिल्ली में आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. दिल्ली में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान किया जायेगा. जबकि 11 फरवरी को चुनावों के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

8 फरवरी को डाले जायेंगे वोट-

राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों का अब बिगुल बज चुका है.दिल्ली में कुल 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जायेंगे. जिसके बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी है.

सर्वे में हुआ खुलासा बाहरी दिल्ली पर केजरीवाल का राज, लेकिन कभी भी पलट सकता है तख्ता

14 जनवरी से शुरू होगा नॉमिनेशन-

आगामी 14 जनवरी से दिल्ली विधान्सब्भा चुनावों के लिए नॉमिनेशन शुरू हो जायेंगे. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी होगी। जबकि नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी रखी गयी है.

चुनाव आयुक्त के अनुसार चुनावों को लेकर दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गयी है, साथ ही वोटिंग के लिए कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

LIVE TV