दिल्ली विधानसभा चुनाव: आज नामांकन करेंगे केजरीवाल, तीसरी बार दिल्ली जीतने की है तैयारी

8 फरवरी से राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी अब तेज हो गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली से अपना नामांकन करेंगे. आपको बता दें कि पिछले दो बार मुख्यमंत्री रह चुके केजरीवाल इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेंगे. सुबह 10 बजे मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर से रोड शो की शुरुआत करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव

21 जनवरी साबित हो सकती है भाग्यशाली-

आपको बता दें कि 2015 में भी अरविंद केजरीवाल ने 21 जनवरी को ही  पर्चा भरा था, जबकि 2013 में 16 नवंबर को केजरीवाल ने पर्चा दाखिल किया था. इसे मात्र एक संयोग कहा जा सकता है या फिर केजरीवाल की इच्छा. फिलहाल जो कुछ भी हो दुबारा दिल्ली पर सत्ता पाने के लिए केजरीवाल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

बीजेपी को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, होगी जे. पी. नड्डा की ताजपोशी

 2015 में आखिरी दिन किया था नामांकन-

आपको बता दें कि 2015 में भी केजरीवाल ने  नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले ही नामांकन किया था. अपने पिछले नामांकन की शुरूआत उन्होंने मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर से निकले और पंचकुइयां मार्ग होते हुए जंतर-मंतर तक उन्हें जाना था, लेकिन भीड़ इतनी थी कि दो घंटे तक फंसे रहे और नामांकन भरने का समय निकल गया।

LIVE TV