दिल्ली विधानसभा चुनाव: अमित शाह, जे.पी. नड्डा और जावड़ेकर ने संभाली चुनावी कमान

दिल्ली में होने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है, बीजेपी हाई कमान इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी हाई कमान का सबसे जोर बूथ स्तर से मजबूती लाने पर है और इसमें वो कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं.   बीजेपी हाई कमान ने स्थानीय नेताओं की चुनाव में भूमिका सिर्फ चुनाव प्रचार तक सीमित कर दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव

शाह, नड्डा और जावड़ेकर ने संभाली चुनावी कमान-

 दिल्ली विधान सभा चुनावों में बहुमत के साथ जीत हासिल करने के लिए बीजेपी की हाई कमान की तिकड़ी यानि शाह ,नड्डा और जावड़ेकर ने चुनावी कमान संभाल ली है. चुनावों समर में बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे को भुनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है.
इसके लिए बूथ स्तर पर सभी नेता राम मंदिर निर्माण, CAA और अनुच्छेद 370 के मुद्दे प्रमुखता से उठा रहे हैं.

राष्ट्रवाद मुद्दे को भुनाने पर रहेगा जोर-

दिल्ली विधान सभा चुनावों में बीजेपी हाई कमान ने तय कर लिया है कि वो बूथ स्तर से ही अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं.  पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी स्थानीय नेताओं को चुनावी सभाओं में राम मंदिर निर्माण, नागरिकता कानून और अनुच्छेद 370 को प्रमुखता से उठाने का  आदेश दिया गया है.
LIVE TV