दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए ‘आप’ की लिस्ट जारी, नई दिल्ली से मैदान में हैं केजरीवाल

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने लंबे मंथन के बाद आखिर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल अब नई दिल्ली से मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

'आप' की लिस्ट

70 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी-

आम आदमी पार्टी यानि आप ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए कदम बढ़ा दिया है. आप पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें नई दिल्ली से CM अरविंद केजरीवाल मैदान में होंगे जबकि उनके चहेते पटपड़गंज से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी दावेदारी करेंगे.

aaplist

निर्भया कांड के दोषियों की फांसी पर आखिरी फैसला आज, डेथ वारंट के खिलाफ SC करेगा सुनवाई

46 मौजूदा विधायकों को मिला टिकट-

इस बार पार्टी ने अपने मौजूदा विधायकों को नाराजगी का कोई मौका नहीं दिया है. सूची के अनुसार पार्टी के 46 मौजूदा विधायकों को मौका दिया गया है. जबकि 9 सीटों पर नए उम्मीदवारों को उतारा गया है. टिकट बांटने में महिलाओं को भी इस बार पहले से अधिक टिकट मिले हैं. पार्टी ने कुल 8 महिलाओं को मैदान में उतारा है जबकि 2015 में केवल 6 महिलाओं को टिकट दिया गया था.

LIVE TV