दिल्ली में PM मोदी की जनसभा आज, राष्ट्रवाद और आतंकवाद पर रहेगा फोकस

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से अब तक तीन बड़ी जनसभाएं हुई हैं, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो-दो बार एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण से साफ हो चुका है कि भाजपा का दिल्ली में राष्ट्रवाद और आतंकवाद पर फोकस रहेगा। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को रामलीला मैदान में होनी वाली महारैली और उनके भाषण को लेकर चर्चाएं गरम हैं।

दिल्ली में PM मोदी की जनसभा आज

जानकारों की मानें तो साल 2016 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी आप सरकार व दिल्ली कांग्रेस या पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लेकर टिप्पणी नहीं की है।

जबकि इससे पहले सीएम केजरीवाल को पीएम मोदी ने एके-56 तक बता दिया था। अब भाजपा में ही चर्चा है कि महारैली के दौरान पीएम मोदी के शब्दों में आप और कांग्रेस के नाम कितनी बार आते हैं? ये देखने लायक होगा।

उधर लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम की महारैली भाजपा के लिए कितनी महत्वपूर्ण है? इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि भाजपा पिछले एक महीने से ब्लॉक स्तर पर सर्वे करा रही थी, जिसमें पीएम मोदी के कार्यकाल से जुड़े सवालों के अलावा लोगों से उनके मुद्दे पूछे गए।

उत्साहित भाजपा ने यहां तक दावा कर दिया है कि रामलीला मैदान में लाखों लोगों की भीड़ पीएम मोदी को समर्थन देगी। जबकि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के ही अनुसार रामलीला मैदान में 1 लाख लोगों के प्रवेश की क्षमता है। अगर पंडाल में बैठने की व्यवस्था होती है तो लगभग 50 हजार ही लोग आ सकते हैं।

पाकिस्तान में बेचता था पॉपकॉर्न, फिर एक दिन बना डाला खुद का प्लेन, देखें ऐसा क्या हुआ …  

दिल्ली भाजपा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम तक महारैली को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में रहीं। महारैली के लिए भाजपा ने 50 हजार युवा कार्यकर्ताओं को भी न्यौता दिया है। इनको सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने और नारेबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई है।

LIVE TV