दिल्ली में सामने आया रेल टिकट का फर्जीवाड़ा, आप भी जानिए कैसे करते थे खेल

भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में आरक्षित टिकट पाने के लिए कैंसर पीड़ित के कोटे का दुरुपयोग हो रहा है। पश्चिमी रेलवे ने टिकटों की बुकिंग में धांधली करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

इसमें शामिल लोग रियायती दर पर कंफर्म टिकट हासिल करने के लिए कैंसर मरीजों के फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते थे। बताते चलें कि रेलवे कैंसर मरीजों को टिकटों की बुकिंग पर ट्रेन के बेसिक किराये पर 50 से 100 फीसदी रियायत देता है।

Rail_Ticket

शिकायत मिलने पर सतर्कता विभाग की एक टीम मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 74 फर्जी सर्टिफिकेट जब्त किए हैं। पश्चिमी रेलवे के पीआरओ रविंदर भाकर ने बताया कि टीम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में फॉर्म लेकर घूमता हुआ नजर आया। इसके बाद उसे पकड़ने की कवायद शुरू हुई, लेकिन उस व्यक्ति को शक हुआ और वह फॉर्म छोड़कर भाग गया।

आज इंदौर जायेंगे अमित शाह, 12 मई को होने वाले PM मोदी के रोड शो की कर रहे तैयारी

फर्जी सर्टिफिकेट पर जिन डॉक्टरों के हस्ताक्षर थे, उनसे पूछताछ की गई। हालांकि, डॉक्टरों ने इस फर्जीवाड़े में अपनी भूमिका से इनकार किया है। भाकर के मुताबिक, 4 मई को जबलपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यात्रा के बीच में ट्रेन से उतारा गया। वह कैंसर मरीज के फर्जी फॉर्म पर यात्रा कर रहा था।

LIVE TV