दिल्ली में अफ्रीकियों का विरोध प्रदर्शन, ओला ड्राइवर को पीटा

दिल्ली में विरोध प्रदर्शननई दिल्ली| अपने साथी की मौत पर अफ्रीकी लोगों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया| इस बीच छह अफ्रीकियों के एक ओला कैब ड्राइवर को पीटने की खबर आई है| पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को गिरफ्तार किया है जबकि पांच लोग फरार हैं| पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को कैब में चार से ज्यादा यात्री बैठाने से इनकार करने पर पीटा गया।

पुलिस के अनुसार, घटना तड़के करीब चार बजे दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में घटी, जब अफ्रीकी नागरिकों के एक समूह (पांच पुरुष व एक महिला) ने महरौली के सीडीआर चौक से द्वारका के लिए एक ओला कैब बुक कराई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “ओला कैब ड्राइवर नरुद्दीन ने अपनी कैब में चार से ज्यादा यात्री बैठाने से इनकार कर दिया, जिस पर एक महिला सहित छह लोगों ने उससे मारपीट की।”

पुलिस ने कहा कि पांचों पुरुष मारपीट कर भाग निकले, जबकि महिला को पीड़ित ड्राइवर ने पकड़ लिया। ड्राइवर के अनुसार, सीडीआर चौक से द्वारका के लिए टैक्सी नंबर डीएल1वाईई5087 को ओला मोबाइल एप के जरिये बुक कराया गया था।

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

देश की राजधानी में अफ्रीकी नागरिकों पर बढ़ रहे हमलों के मद्देनजर सोमवार को कई अफ्रीकी छात्रों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया| उन्होंने इस तरह की घटनाओं के खिलाफ जल्द कदम उठाने की मांग की।

जंतर मंतर पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “अफ्रीकी महाद्वीप के लोगों पर हमले बढ़ रहे हैं, इसलिए हम इस दिशा में सरकार से समर्थन चाहते हैं। भारत सरकार को अफ्रीकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में जल्द कदम उठाने की जरूरत है।”

राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य स्थानों पर अफ्रीकी नागरिकों विशेष रूप से छात्रों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर यह विरोध प्रदर्शन हुआ।

गौरतलब है कि 20 मई को वसंत कुंज में ऑटो रिक्शा हायर करने के एक छोटे से विवाद से उपजे झगड़े में कांगो के एक नागरिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हैदराबाद में 25 मई को पार्किंग विवाद पर एक भारतीय नागरिक ने नाइजीरियाई छात्र की पिटाई कर दी गई थी।

राजधानी में 28 मई को अफ्रीकी नागरिकों पर उत्पीड़न के चार अलग-अलग मामले दर्ज हुए। इस तरह के हमलों की संख्या बढ़ रही है। भारत सरकार ने गुस्साए अफ्रीकी राजदूतों को देश में अफ्रीकी नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वयं इन घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं।

LIVE TV