दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना के हालातों का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में बेड्स और ICU की व्यवस्था की जांच की। सीएम के साथ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार के साथ रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।

वहीं, मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन को लेकर कोई योजना नहीं है। लेकिन सभी को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही इसके मद्देनजर शहर में लगाई गई पाबंदियों का ध्यान रखा होगा।

बता दें कि सीएम केजरीवाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ LNJP अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे थे। जहां सीएम ने कहा, कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है। लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है।

LIVE TV