दिल्ली में मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में मैथिली गायकों ने समां बांधा

नई दिल्ली| दिल्ली के मावलंकर हाल में रविवार को मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मैथिली और मिथिला के लिए उल्लेखनीय सेवा के लिए पटना के पं गोविन्द झा को ‘सर गंगानाथ झा सम्मान’, रायपूर (छत्तीसगढ़) के मनीष कुमार झा को ‘बाबू साहेब चैधरी सम्मान’ एवं प्रो सुभाष चंद्र यादव को ‘भोगेन्द्र झा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

समारोह में प्रसिद्ध मैथिली गायक हरिनाथ झा एवं रंजना झा ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। समारोह में जयप्रकाश ठाकुर ‘जनक’, अरविन्द सिंह तथा अन्य कलाकारों ने पारंपरिक मैथिली नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया। अखिल भारतीय मिथिला संघ (रजि) के अध्यक्ष विजय चंद्र झा ने कहा, “हमें खुशी है कि अखिल भारतीय मिथिला संघ ने अलग अलग राज्य में रहकर भी मिथिला और मैथिली के उत्थान के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया।”

बॉक्सिंग डे टेस्ट: आस्ट्रेलिया की तरफ से 7 साल का बच्चा करेगा विराट एंड कंपनी को ढेर

सम्मान समारोह में राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह, हारुण रशीद कार्यकारी सभापति, बिहार विधान परिषद्, हुकुमदेव नारायण यादव, महाबल मिश्र, अजय नारायण झा, सी के मिश्र, प्रिय रंजन झा, गंगेश मिश्र, मनोज झा एवं विनोद मिश्र को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

LIVE TV