दिल्ली में बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो

l_Untitled-1460211431एजेन्सी/दिल्ली में भी बिना ड्राइवर की मेट्रो दौड़ेगी। डीएमआरसी ने ऐसी ट्रेनों का ट्रायल शुरू कर दिया है। कॉरपोरेशन का इरादा बिना ड्राइवर की मेट्रो को तीसरे फेज के रूट पर चलाने का है।

दिल्ली मेट्रो की मुकुंदपुर डिपो में बिना ड्राइवर की मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग जोर-शोर से चल रही है। 6 कोचों वाली ये ट्रेनें सबसे पहले दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण की लाइनों पर चलेंगी। ये लाइन हैं- मजलिस पार्क- शिव विहार और जनकपुरी वेस्ट-बॉटेनिकल गार्डन।

इन ट्रेनों के स्टार्ट, स्टॉप ओर डोर ओपन-क्लोज करने में किसी भी ड्राइवर के मौजूद रहने की जरूरत नहीं है। इमरजेंसी सर्विस समेत हर तरह के आॅपरेशन को रिमोट कंट्रोल से आॅपरेट किया जा सकता है।

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए रिजर्व सीटों को डार्क कलर दिया गया है। इंटीरियर को ज्यादा कलरफुल बनाया गया है। सीटों का कलर काफी वाइब्रेंट हैं।

इन ट्रेनों में स्क्रीन भी अब पहले से ज्यादा बड़ी लगाई गई है। ट्रेन के फ्लोर डिजाइन में बदलाव के साथ ही इंसुलेशन को भी बेहतर किया गया है। साथ ही मोड़ पर शोर को कम करने के भी इंतजाम भी किए गए हैं।

ये होंगी कुछ प्रमुख खासियतें

  1. 4 मोटर कार और 2 ट्रेलर कार होंगे।
  2. गति में 10 फीसदी की वृद्धि।
  3. ऊर्जा की खपत में 20 प्रतिशत की कमी।
  4. यात्रियों को ले जाने की अतिरिक्त क्षमता।
  5. उपकरणों को सीट के नीचे लगाने से 12 यात्रियों के लिए अतिरिक्त जगह।
LIVE TV