दिल्ली में फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए होश उड़ा देने वाले आकड़े

दिल्ली में यह दूसरा दिन है जब लगातार कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जहां गुरुवार को एक दिन में 1024 नए संक्रमित सामने आए, वहीं आज यानी शुक्रवार को 1106 मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में दिल्ली में सामने आने वाली संक्रमितों की संख्या में अभी तक यह सबसे अधिक है। इसी दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17386 हो गई है।

बता दें कि 19 मई से दिल्ली में लगातार 500 या उससे ज्यादा केस सामने आ रहे थे लेकिन 28 मई से यह तस्वीर बदल गई और संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में 1000 के पार पहुंच गई। आज आई रिपोर्ट के अनुसार इन 1106 मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 17386 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 398 पर पहुंच गया है।
मरने वालों की संख्या अचानक कैसे बढ़ी
मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने का कारण डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि कल और आज (28 और 29 मई) के मौत के आंकड़ों में जो अंतर है वह इतना बड़ा इसलिए है क्योंकि 29 मई के आंकड़ों में 69 मामले पुराने जुड़े हैं, जबकि 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा सिर्फ 13 है।

उन्होंने कहा कि लेट रिपोर्टिंग के चलते बीते 11-12 मई से जो मौतों के आंकड़े छूट गए थे वो आज की रिपोर्ट में जोड़े गए हैं। इस तरह आज मौत का आंकड़ा 82 पहुंच गया है। इनमें से 69 पुरानी हैं और 13 नई हैं यानी बीते 24 घंटे की हैं। पुरानी 69 मौतों में 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई है।

कुल 7846 मरीज ठीक हुए
वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक कुल 7846 लोग ठीक हो चुके हैं, इनमें 351 बीते चौबीस घंटे में ठीक हुए हैं।

कंटेनमेंट जोन 100 हुए
इनके अलावा राजधानी में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 100 हो चुकी है। 30 अप्रैल तक दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 थी लेकिन इसके बाद 20 मई तक नया कंटेनमेंट जोन न बनाते हुए मरीज न मिलने की स्थिति में ग्रीन जोन बनाने का सिलसिला जारी था लेकिन पिछले 11 दिन में एक बार फिर स्थिति बीते महीने जैसी हो चुकी है।

 

LIVE TV